क्या आप जानते है ?
गणित एक मजेदार विषय है इस बात की पुष्टि मैं नही
गणित जगत में घटी कुछ ऐसे ही रोचक घटनाओं के साथ मैं करने की कोशिश कर रहा हूँ
जिससे आप भी गणित को प्यार करें
· 1. स्वीडेन में 1936 में जन्मे जॉन गुलबर्ग ऐसे तो एक नामी
डॉक्टर थे परन्तु आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि वे गणित के लेखक के रूप में अधिक
विख्यात हुए. उनकी पुस्तक गणित :संख्याओं का जन्म (Mathematics:- From the Birth
of Numbers) काफी प्रसिद्ध हुई. अपनी पुस्तक के प्राकथन में
उन्होंने लिखा मेरे लिए गणित की पुस्तक लिखना एक ऐसा पागलपन का कार्य था जैसा किसी
गणितज्ञ के लिए सर्जरी पर पुस्तक लिखने का विचार करना
· 2. भारतीय मूल के अग्निजो बनर्जी जिनका 12 वर्ष की अवस्था में आई क्यू अल्बर्ट
आइंस्टीन और स्टीफन हाकिंग के बराबर पाया गया ने मात्र 17 वर्ष की अवस्था में डेविड
डार्लिंग के साथ मिलकर अजीब गणित (Weired Maths) नामक एक पुस्तक लिखी जिसने पुरे विश्व में धूम
मचा दी. आपको यह जानकर भी ख़ुशी होगी की बनर्जी ने लन्दन की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय
गणित ओलिंपियाड में प्रतिनिधित्व करते हुए शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये.
· 3. सिमोन-डेनिस पोइसन का नाम तो आपने सुना ही होगा. हाई स्कुल की परीक्षा
पास करने के बाद इनके पिता इन्हें एक सर्जन बनाना चाहते थे और इसी कारण इन्हें
इनके चाचा जो पेरिस में एक नामी सर्जन थे के पास भेजा गया पर इनका मन जल्द ही ऊब
गया और ये वापस फ़्रांस आ गये जहाँ इनके पिता ने इन्हें इकोल पॉलिटेक्निक में
दाखिला करा दिया और लाप्लास, लाग्रांज के सफल देख रेख में एक सफल गणितज्ञ बन कर
उभरे इनके नाम से आज गणित में पोइसन इंटीग्रेशन, पोइसन
डिस्ट्रीब्यूशन जैसे कई खोज शामिल है.
· 4. विश्व की एकमात्र महिला गणितज्ञ जिन्हें फील्ड मेडल से सम्मानित किया गया है उनका
नाम मरियम मिर्ज़ाखानी है जिनका जन्म ईरान के तेहरान प्रान्त में हुआ था परन्तु
अपनी प्रतिभा और गणित के प्रति अपने अगाध प्रेम की वजह से वे 2009 से 2014 तक
अमेरिका के स्तान्फोर्ड विश्वविद्यालय में गणित के प्राध्यापक रहीं. उसके काम ने
भू-आकृतियों की प्रकृति, घुमावदार सतहों पर सीधी रेखाओं को समझाने में मदद की। इसमें भूकंप के व्यवहार
को समझने के लिए व्यावहारिक अनुप्रयोग थे और क्षेत्र में लंबे समय तक रहस्यों का
जवाब दिया। 40 वर्ष की अल्प आयु में यह महान गणितज्ञ अपने नश्वर शरीर को
छोड़ परलोक सिधार गयीं.
· 5. इटली में जन्मे जिरालामो कार्डोनो ऐसे तो पेशे से डॉक्टर थे परन्तु उनमे एक ऐब था उन्हें जुआ खेलने का बड़ा शौक था और जुए के नशे ने उन्हें ऐसे तो कंगाल बना डाला पर एक अच्छी चीज जो इस बुरी आदत के कारण हुआ वो प्रायिकता के सिद्धांत का जन्म. उनके इस विचार से की वो संख्याओं की मदद से पासे को फेंकने की कला का इस्तेमाल कर जुए में जीत हासिल कर सकते हैं ने एक क्रांतिकारी विचार को जन्म दिया और प्रायिकता और सांख्यिकी का जन्म हुआ जिसका उपयोग बीमा कम्पनी, मौसम विज्ञानी और अर्थशास्त्री भी आज करके लाभान्वित हो रहे हैं.
· 6. हर आदमी जीवन में नाम कमाने के बाद एक ऐशोआराम की जिन्दगी जीना पसंद करता है
पर एक महान गणितज्ञ ऐसा नही चाहता. पॉल एर्डोस एक ऐसे ही गणितज्ञ थे जिन्होंने जीवन
भर एक खानाबदोश जीवन जिया वो अपने साथ एक सूटकेश रखते थे और अक्सर अपने लेक्चर के
लिए विश्वविद्यालय के चक्कर, होटल और कांफ्रेंस हॉल तक ही खुद को सीमित रखते थे.
अपनी व्यस्तता के कारण उन्होंने कभी कोई रिसर्च पेपर अकेले प्रकाशित नही कराया
बल्कि 511 सहयोगी की मदद से 1500 से अधिक रिसर्च पेपर लिखने वाले पॉल , महान
गणितज्ञ यूलर के बाद दुसरे सबसे सफल गणितज्ञ हुए.
डॉ राजेश कुमार ठाकुर
No comments:
Post a Comment