लघुत्तम और महत्तम समापवर्तक
जैसा की आपको पता है कि प्रतियोगी परीक्षा में इस अध्याय से 1-2 प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते है इसलिए यह अनिवार्य हो जाता है की हम इस अध्याय की बारीकियों सो समझे और आवश्यक सिध्दांत याद कर लें .
लघुत्तम समापवर्तक :- दो या दो से अधिक संख्याओं का लघुत्तम (LCM) या ल.स. वह छोटी से छोटी संख्या है जिसमे दी गयी संख्याओं से पूरा पूरा भाग लग जाता है.
मान लीजिये की आपको उस छोटी संख्या के बारे में जानना है जिसमे 2, 3 एवं 4 से भाग लग जाता हो तो अवश्य ही आपका उत्तर 12 होगा और आपका उत्तर ही लघुत्तम है.
लघुत्तम समापवर्तक निकलने की विधियाँ :-
1. गुणनखंड विधि :- इस विधि में सबसे पहले संख्याओं के अभाज्य गुणनखंड कर उभयनिष्ठ गुणनखंड को केवल एक बार चुनकर अन्य सभी गुणनखंड को आपस में गुना करने पर आपको हल प्राप्त होता है, जिसे ल.स. भी कहा जाता है .
उदाहरण :- 12, 16, 18 का ल.स. निकालें.
हल :- 12 = 2 x 2 x 3
16 = 2 x 2 x 2 x 2
18 = 2 x 3 x 3
ल.स. (12, 16, 18) = 2 x 2 x 2 x 2 x 3 x 3 = 144
2. भाग विधि :- इस विधि के लिए सभी संख्याओं को कॉमा (,) लगाकर पंक्तिबद्ध करते है और फिर उन्हें सबसे छोटी अभाज्य संख्या जिससे कम से कम दो संख्या विभाजित हो से भाग देते है और प्राप्त भागफल को संख्या के नीचे और वो सभी संख्या भी जो विभाजित नहीं हुई हो अगली पंक्ति में लिखते है. यह प्रक्रिया तब तक दोहराते हैं जब तक की अंतिम पंक्ति में सभी अभाज्य संख्या न बच जाये.
उदाहरण :- 12, 16, 18 का लघुत्तम निकाले
हल : -
ल.स. = 2 x 3 x 2 x 2 x 2 x 3 = 144
3. समुच्चय विधि :- इस विधि में सबसे पहले प्रत्येक संख्या का गुणन लिखते है और ऐसा करने के बाद जो गुणन सभी समुच्चय में शामिल हो और सबसे छोटा हो को चुन लेते हैं और यही आपका ल.स. होता है .
उदाहरण :- 12, 16, 18 का ल.स. निकालें.
A = { 12, 24, 36, 48, 60, 72, 84, 96, 108, 120, 132, 144, 156, 168, 180 ......}
B = { 16, 32 , 48, 64, 80, 96, 112, 128, 144, 160 ......}
C = { 18, 36, 54, 72, 90, 108, 126, 144, 162, 180 ---}
यहाँ आप देख पा रहे हैं की तीनो समुच्चय में 144 सबसे छोटी संख्या है जो उभयनिष्ठ है. अतः ल.स. = 144
महत्तम समापवर्तक :- वह बड़ी से बड़ी संख्या जो दी हुई संख्याओं को पूर्णतया विभाजित कर दे संख्या का महत्तम समापवर्तक कहलाता है इसे HCF या म.स. भी लिखते है .
उदाहरण :- 12,18 और 24 का म.स. निकालें.
हल :- तीनो संख्या 12,18 , 24 का समापवर्तक 2, 3 एवं 6 है और इनमे सबसे बड़ी संख्या 6 है अतः इनका म.स. = 6 होगा
महत्तम निकलने की विधियाँ :-
1. गुणनखंड विधि:- इस विधि में सबसे पहले सभी संख्या का अभाज्य गुणनखंड निकला जाता है. इसके बाद उभयनिष्ठ गुणनखंड को लिखा जाता है जो इन संख्या का म.स. होता है.
उदाहरण :- 12,18 और 24 का म.स. निकालें.
हल :- 12 = 2 X 2 X 3
18 = 2 X 3 X 3
24 = 2 X 2 X 2 X 3
म.स. = 2 X 3 = 6
2. भाग विधि:- इस विधि में दी हुई संख्याओं में से सबसे पहले दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक ज्ञात करते है. इस विधि में छोटी संख्या से बड़ी संख्या को भाग देते हैं और जो शेष बचता है उससे छोटी संख्या अर्थात भाजक को भाग देते हैं और फिर जो शेष बचता है उससे प्रथम शेष को भाग देते है और यह प्रक्रिया दोहराते हैं जब तक की शेष शून्य न बच जाये. अंतिम भाजक ही इन संख्या का म.स. होगा .
उदाहरण :- 18 और 24 का म.स. निकालें.
हल :-
म.स. = 6
दो संख्याओं का ल.स. और म.स. हम
सूत्र से :- दो संख्या का गुणनफल = ल.स. X म.स.
निकाल सकते हैं .
भिन्न का लघुत्तम और महत्तम निकालना
भिन्न का लघुत्तम = अंश का लघुत्तम/ हर का महत्तम
भिन्न का महत्तम = अंश का महत्तम/ हर का लघुत्तम
उदाहरण :-
हल :- ल.स. = 72, 126 एवं 162 का ल.स.
250 , 75 एवं 165 का म.स.
= 756
5
आइये अब कुछ उदाहरणों के द्वारा हम इसे समझने की कोशिश करें
1. यदि दो संख्या का म.स. और ल.स. क्रमशः 27 एवं 2079 है और उनमे से एक संख्या 189 हो तो दूसरी संख्या निकाले .
हल :- दो संख्या का गुणनफल = ल.स. x म.स.
189 x p = 2079 x 27
p = 297
2. वह छोटी से छोटी संख्या बताये जो 15, 25, 35 तथा 45 से भाग देने पर क्रमशः 7, 17, 27, तथा 37 शेष बचे .
(सूत्र :- वह छोटी से छोटी संख्या बताये जो x, y, z तथा p से भाग देने पर क्रमशः a,b, c, तथा d शेष बचे तो संख्या = ल.स.(x, y,z, p) – k जहाँ k = (x-a) = (y-b)= (z-c) = (p-d) )
यहाँ 15- 7 = 8 , 25 – 17 = 8, 35- 27 = 8, 45- 37 = 8
अतः अभीष्ट संख्या = 1575 – 8 = 1567
3. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करें जो 10, 20, 30, 40 तथा 50 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 7 शेष बचे .
हल :- (सूत्र :- वह छोटी से छोटी संख्या बताये जो x, y, z तथा p से भाग देने पर प्रत्येक दशा में सामान शेष (k) बचे तो संख्या = ल.स.(x, y,z, p)+ k )
अभीष्ट संख्या = ल.स.(10,20,30,40,50) +7
= 600 + 7 = 607
4. चार अंक की सबसे छोटी संख्या ज्ञात करे जो 2, 3, 4, 5, 6 और 7 से पूर्ण रूप से भाज्य हो .
हल :- सबसे पहले हम 2, 3, 4, 5, 6 और 7 का ल.स. निकालेंगे
ल.स. (2, 3, 4, 5, 6 और 7) = 420
चूँकि हमें 4 अंक की संख्या चाहिए अतः अभीष्ट संख्या अवश्य ही 420 का गुणक होगा.
अभीष्ट संख्या = 420 x 3 = 1260
5. छः घंटिया आरम्भ में एक साथ बजती है. यदि ये घंटिया 2, 4, 6, 8, 10 तथा 12 सेकंड के अन्तराल से बजे तो 30 मिनट में वे कितनी बार एक साथ बजेगी .
हल :- सबसे पहले हम 2, 4, 6, 8, 10 तथा 12 का ल.स. निकालेंगे
ल.स.( 2, 4, 6, 8, 10 तथा 12) = 120 सेकंड = 2 मिनट के बाद एक साथ बजेगी
अतः 30 मिनट में 30/2 + 1 = 16 बार बजेंगी
6. चार अंको की बड़ी से बड़ी संख्या बताएं तो 15, 18, 21 तथा 24 से विभाजित हो
हल :- सबसे पहले हम 15, 18, 21 तथा 24 का ल.स. से चार अंक की सबसे बड़ी संख्या 9999 में भाग देंगे और शेष को 9999 में घटा देंगे
ल.स.( 15, 18, 21 तथा 24) = 2520
9999 ÷ 2520 में शेष = 2439 , अतः अभीष्ट संख्या = 9999 – 2439 = 7560
7. वह छोटी से छोटी संख्या निकालें जिसमे 3, 5, एवं 7 से भाग देने पर शेष क्रमशः 1, 2 व 3 बचे
हल :- यदि संख्या N है तो
7 से भाग देने पर शेष 3 बचे = 7 k + 3
5 से भाग देने पर शेष 2 बचे = 7 k + 3 - 2 = 7k + 1
चूँकि 5 से भाग देने पर इकाई अंक 0 या 5 होना आवश्यक है अतः संख्या = 15 ( 7 x 2 + 1 ), 50 ( 7 x 7 + 1 ) --
3 से भाग देने पर शेष 1 बचे = 52
8. वह छोटी से छोटी संख्या निकालें जिसे 5, 6, 7, 8 से भाग देने पर 3 शेष बचता है परन्तु 9 से भाग देने पर कोई शेष नही बचता?
हल :- 5, 6, 7, 8 का ल.स. = 840
चूँकि शेष 3 बच रहा है अतः संख्या = 840 k + 3 होगा
इसे 9 से भाग देने पर शेष शून्य बचता है अतः (840 k + 3)/9 = 0
(9 x 93k + 3k + 3)/ 9
= 3k + 3 = 9
k = 2
अतः संख्या = 840 k + 3 = 1683
9. उदाहरण :- वह छोटी से छोटी संख्या बताईए जिसे 7,9,11से भाग देने पर क्रमश: 3,2,1शेष बचे।
(अगले अंक में जारी )
डॉ राजेश कुमार ठाकुर
मोबाइल - 09868060804
जैसा की आपको पता है कि प्रतियोगी परीक्षा में इस अध्याय से 1-2 प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते है इसलिए यह अनिवार्य हो जाता है की हम इस अध्याय की बारीकियों सो समझे और आवश्यक सिध्दांत याद कर लें .
लघुत्तम समापवर्तक :- दो या दो से अधिक संख्याओं का लघुत्तम (LCM) या ल.स. वह छोटी से छोटी संख्या है जिसमे दी गयी संख्याओं से पूरा पूरा भाग लग जाता है.
मान लीजिये की आपको उस छोटी संख्या के बारे में जानना है जिसमे 2, 3 एवं 4 से भाग लग जाता हो तो अवश्य ही आपका उत्तर 12 होगा और आपका उत्तर ही लघुत्तम है.
लघुत्तम समापवर्तक निकलने की विधियाँ :-
1. गुणनखंड विधि :- इस विधि में सबसे पहले संख्याओं के अभाज्य गुणनखंड कर उभयनिष्ठ गुणनखंड को केवल एक बार चुनकर अन्य सभी गुणनखंड को आपस में गुना करने पर आपको हल प्राप्त होता है, जिसे ल.स. भी कहा जाता है .
उदाहरण :- 12, 16, 18 का ल.स. निकालें.
हल :- 12 = 2 x 2 x 3
16 = 2 x 2 x 2 x 2
18 = 2 x 3 x 3
ल.स. (12, 16, 18) = 2 x 2 x 2 x 2 x 3 x 3 = 144
2. भाग विधि :- इस विधि के लिए सभी संख्याओं को कॉमा (,) लगाकर पंक्तिबद्ध करते है और फिर उन्हें सबसे छोटी अभाज्य संख्या जिससे कम से कम दो संख्या विभाजित हो से भाग देते है और प्राप्त भागफल को संख्या के नीचे और वो सभी संख्या भी जो विभाजित नहीं हुई हो अगली पंक्ति में लिखते है. यह प्रक्रिया तब तक दोहराते हैं जब तक की अंतिम पंक्ति में सभी अभाज्य संख्या न बच जाये.
उदाहरण :- 12, 16, 18 का लघुत्तम निकाले
हल : -
ल.स. = 2 x 3 x 2 x 2 x 2 x 3 = 144
3. समुच्चय विधि :- इस विधि में सबसे पहले प्रत्येक संख्या का गुणन लिखते है और ऐसा करने के बाद जो गुणन सभी समुच्चय में शामिल हो और सबसे छोटा हो को चुन लेते हैं और यही आपका ल.स. होता है .
उदाहरण :- 12, 16, 18 का ल.स. निकालें.
A = { 12, 24, 36, 48, 60, 72, 84, 96, 108, 120, 132, 144, 156, 168, 180 ......}
B = { 16, 32 , 48, 64, 80, 96, 112, 128, 144, 160 ......}
C = { 18, 36, 54, 72, 90, 108, 126, 144, 162, 180 ---}
यहाँ आप देख पा रहे हैं की तीनो समुच्चय में 144 सबसे छोटी संख्या है जो उभयनिष्ठ है. अतः ल.स. = 144
महत्तम समापवर्तक :- वह बड़ी से बड़ी संख्या जो दी हुई संख्याओं को पूर्णतया विभाजित कर दे संख्या का महत्तम समापवर्तक कहलाता है इसे HCF या म.स. भी लिखते है .
उदाहरण :- 12,18 और 24 का म.स. निकालें.
हल :- तीनो संख्या 12,18 , 24 का समापवर्तक 2, 3 एवं 6 है और इनमे सबसे बड़ी संख्या 6 है अतः इनका म.स. = 6 होगा
महत्तम निकलने की विधियाँ :-
1. गुणनखंड विधि:- इस विधि में सबसे पहले सभी संख्या का अभाज्य गुणनखंड निकला जाता है. इसके बाद उभयनिष्ठ गुणनखंड को लिखा जाता है जो इन संख्या का म.स. होता है.
उदाहरण :- 12,18 और 24 का म.स. निकालें.
हल :- 12 = 2 X 2 X 3
18 = 2 X 3 X 3
24 = 2 X 2 X 2 X 3
म.स. = 2 X 3 = 6
2. भाग विधि:- इस विधि में दी हुई संख्याओं में से सबसे पहले दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक ज्ञात करते है. इस विधि में छोटी संख्या से बड़ी संख्या को भाग देते हैं और जो शेष बचता है उससे छोटी संख्या अर्थात भाजक को भाग देते हैं और फिर जो शेष बचता है उससे प्रथम शेष को भाग देते है और यह प्रक्रिया दोहराते हैं जब तक की शेष शून्य न बच जाये. अंतिम भाजक ही इन संख्या का म.स. होगा .
उदाहरण :- 18 और 24 का म.स. निकालें.
हल :-
म.स. = 6
दो संख्याओं का ल.स. और म.स. हम
सूत्र से :- दो संख्या का गुणनफल = ल.स. X म.स.
निकाल सकते हैं .
भिन्न का लघुत्तम और महत्तम निकालना
भिन्न का लघुत्तम = अंश का लघुत्तम/ हर का महत्तम
भिन्न का महत्तम = अंश का महत्तम/ हर का लघुत्तम
उदाहरण :-
हल :- ल.स. = 72, 126 एवं 162 का ल.स.
250 , 75 एवं 165 का म.स.
= 756
5
आइये अब कुछ उदाहरणों के द्वारा हम इसे समझने की कोशिश करें
1. यदि दो संख्या का म.स. और ल.स. क्रमशः 27 एवं 2079 है और उनमे से एक संख्या 189 हो तो दूसरी संख्या निकाले .
हल :- दो संख्या का गुणनफल = ल.स. x म.स.
189 x p = 2079 x 27
p = 297
2. वह छोटी से छोटी संख्या बताये जो 15, 25, 35 तथा 45 से भाग देने पर क्रमशः 7, 17, 27, तथा 37 शेष बचे .
(सूत्र :- वह छोटी से छोटी संख्या बताये जो x, y, z तथा p से भाग देने पर क्रमशः a,b, c, तथा d शेष बचे तो संख्या = ल.स.(x, y,z, p) – k जहाँ k = (x-a) = (y-b)= (z-c) = (p-d) )
यहाँ 15- 7 = 8 , 25 – 17 = 8, 35- 27 = 8, 45- 37 = 8
अतः अभीष्ट संख्या = 1575 – 8 = 1567
3. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करें जो 10, 20, 30, 40 तथा 50 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 7 शेष बचे .
हल :- (सूत्र :- वह छोटी से छोटी संख्या बताये जो x, y, z तथा p से भाग देने पर प्रत्येक दशा में सामान शेष (k) बचे तो संख्या = ल.स.(x, y,z, p)+ k )
अभीष्ट संख्या = ल.स.(10,20,30,40,50) +7
= 600 + 7 = 607
4. चार अंक की सबसे छोटी संख्या ज्ञात करे जो 2, 3, 4, 5, 6 और 7 से पूर्ण रूप से भाज्य हो .
हल :- सबसे पहले हम 2, 3, 4, 5, 6 और 7 का ल.स. निकालेंगे
ल.स. (2, 3, 4, 5, 6 और 7) = 420
चूँकि हमें 4 अंक की संख्या चाहिए अतः अभीष्ट संख्या अवश्य ही 420 का गुणक होगा.
अभीष्ट संख्या = 420 x 3 = 1260
5. छः घंटिया आरम्भ में एक साथ बजती है. यदि ये घंटिया 2, 4, 6, 8, 10 तथा 12 सेकंड के अन्तराल से बजे तो 30 मिनट में वे कितनी बार एक साथ बजेगी .
हल :- सबसे पहले हम 2, 4, 6, 8, 10 तथा 12 का ल.स. निकालेंगे
ल.स.( 2, 4, 6, 8, 10 तथा 12) = 120 सेकंड = 2 मिनट के बाद एक साथ बजेगी
अतः 30 मिनट में 30/2 + 1 = 16 बार बजेंगी
6. चार अंको की बड़ी से बड़ी संख्या बताएं तो 15, 18, 21 तथा 24 से विभाजित हो
हल :- सबसे पहले हम 15, 18, 21 तथा 24 का ल.स. से चार अंक की सबसे बड़ी संख्या 9999 में भाग देंगे और शेष को 9999 में घटा देंगे
ल.स.( 15, 18, 21 तथा 24) = 2520
9999 ÷ 2520 में शेष = 2439 , अतः अभीष्ट संख्या = 9999 – 2439 = 7560
7. वह छोटी से छोटी संख्या निकालें जिसमे 3, 5, एवं 7 से भाग देने पर शेष क्रमशः 1, 2 व 3 बचे
हल :- यदि संख्या N है तो
7 से भाग देने पर शेष 3 बचे = 7 k + 3
5 से भाग देने पर शेष 2 बचे = 7 k + 3 - 2 = 7k + 1
चूँकि 5 से भाग देने पर इकाई अंक 0 या 5 होना आवश्यक है अतः संख्या = 15 ( 7 x 2 + 1 ), 50 ( 7 x 7 + 1 ) --
3 से भाग देने पर शेष 1 बचे = 52
8. वह छोटी से छोटी संख्या निकालें जिसे 5, 6, 7, 8 से भाग देने पर 3 शेष बचता है परन्तु 9 से भाग देने पर कोई शेष नही बचता?
हल :- 5, 6, 7, 8 का ल.स. = 840
चूँकि शेष 3 बच रहा है अतः संख्या = 840 k + 3 होगा
इसे 9 से भाग देने पर शेष शून्य बचता है अतः (840 k + 3)/9 = 0
(9 x 93k + 3k + 3)/ 9
= 3k + 3 = 9
k = 2
अतः संख्या = 840 k + 3 = 1683
9. उदाहरण :- वह छोटी से छोटी संख्या बताईए जिसे 7,9,11से भाग देने पर क्रमश: 3,2,1शेष बचे।
हल :- x=7.l+3.. .....(1)
x=9.m+ 2..... (2)
x=11.n+1.......(3)
➡2x=7.l'+ 6, जहाँ l’ = 2l
2x= 9.m'+4, जहाँ m’ = 2m
2x=11.n'+2. जहाँ n’ = 2n
उपरोक्त समीकरण को दुबारा लिखने पर
➡ 2x= 7.l'+13-7,
2x=9.m'+13-9,
2x=11.n'+13-11.
➡2x=7.l"+ 13, जहाँ l’’ = l’ – 1
2x=9.m"+ 13, जहाँ m’’ =m’ – 1
2x=11.n"+13. जहाँ n’’ = n’ – 1
➡ 2.x=7.9.11+13
=693+13
= 706
➡
x= 353
(अगले अंक में जारी )
डॉ राजेश कुमार ठाकुर
मोबाइल - 09868060804
hello sir...... बड़ी संख्या से बड़ी संख्या को कैसे भाग देते हैं
ReplyDeletePlease explain जैसे कि.. 1961 X P = 131387 X 37
P = (131387 X 37) X 1961
वह छोटी छोटी संख्या जिसे 5 ,7,11 से भाग देने पर शेषफल क्रमशः 1,2,3 आये
ReplyDeleteBhai btao
Ise kaise lagaenge
DeleteAsi kon si sankya h jise 2,3,5,se bhag Dane par ses 1,2,3,aaye
Delete1068
Delete३ - १ = २
ReplyDelete४ - २ = २
५ - ३ = २
अतः संख्या = (३, ४ ,५ का ल.स.)- २ = ११८
Please solve.bah theen anko ki choti se choti sankhya jisme 7,9,11 ka bhag dene par shes fal 1,2,3 aaye
ReplyDeleteSir,please btaiye mujhe samjh ni aa RHA h ki sayad ye question hi galat ho sayad
DeleteSir,please btaiye mujhe samjh ni aa RHA h ki sayad ye question hi galat ho sayad
Delete344
Delete7-2=5
Delete9-4=5
11-6=5
शेष का दो गुना करके घटाना हेै
7'9'11 का ल०स०=693-5=688
शेष का दुना करने के कारण 688÷2= 344
N/7=1,2N/7=2,2N+5/7=0
DeleteN/9=2,2N/9=4,2N+5/9=0
N/11=3,2N/11=6,2N+5/11=0
So 2N+5=LCM of (7,9,11)=693
2N=693-5=688
N=344
N/7=1,2N/7=2,2N+5/7=0
DeleteN/9=2,2N/9=4,2N+5/9=0
N/11=3,2N/11=6,2N+5/11=0
So 2N+5=LCM of (7,9,11)=693
2N=693-5=688
N=344
Pilz is q ka ans chahiye hamko fast
Delete344
DeleteTake LCM of given three digit 7'9'11=693_5.(every reminder is multiply by 2then subtracted then same reminder) =688then divide 2 =number is 344
DeleteQuestion- वह संख्या बताइये जिसमे क्रमसः 2,3,4,5 व 6 संख्या से भाग देने पर शेषफल 1 आता है , और 7 भाग देने पर पूर्णतः विभाज्य हो जाता है।
ReplyDeletePlease solve it sIr plzzzz
301
Delete301
ReplyDelete48 एवं 64 का महत्तम समापवर्तक है ?
Delete95344 is divided by 245 find out the quotient and remainder
ReplyDeleteतीन सख्या 2:3:4 के अनुपात मे है इनका ल स 180 है इन का वर्गो का योग क्या होगा
ReplyDeleteतीन सख्या 2:3:4 के अनुपात मे है इनका ल स 180 है इन का वर्गो का योग क्या होगा
ReplyDelete6525
Deleteतीन संख्या 2x, 3x और 4x है। इनका LCM = 180
ReplyDelete2, 3 , 4 का LCM =12
अर्थात
12x = 180
x = 15
संख्या 30, 45, 60 होगी।
अब इनके वर्गों का योग निकाल लें।
दो संख्याओं का ला सा 495 तथा मा सा 5 है यदि उन संख्याओं का योग 100 है तो उनका अंतर क्या होगा
ReplyDelete45 एंड 55
Deleteअंतर =10
Deleteऔर यदि दोनों संख्याये न ज्ञात हो और ल.स.× .स पता हो तो म.स.कैसे ज्ञात करे
ReplyDeletePls reply ......
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteKoi sankhya kis se kaTegi kaise pta lagaye
ReplyDeleteभाज्यता की जांच से पता चलेगा की कोई संख्या किससे कटेगी
DeleteSex
DeleteFactor nikalne ki aasan vidhi batawen
ReplyDelete(x-4)
ReplyDelete(X-3)
Ka H C F kya hoga sir aur kise
वह छोटी से छोटी संख्य। क्या है जिसे 7,11,15 से भाग देने पर शेष 1,2,3 आये।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
Deleteplease sir answer dijiye
Delete288
Deleteवह संख्याक्या है जिसमें क्रमशः 7,9 और 11 से भाग देने पर क्रमशः1,2 और 3 शेष बचते हैं
ReplyDeleteSolved karo
DeleteSir
ReplyDelete(Q) 2 अको की वह बड़ी बड़ी संख्या ज्ञात करो जिसमे 7,9,13,से भाग देने पर क्रमशः1,2,3 , शेष बचे
Kisi sankhya ke ek anya sankhya se bhag dene par 41 sesh bachta hai yadi bhag gunankhand ka paryog kiya jay to sesh karmshah 2, 1 aur 3 prapt hoga yadi gunankhando se bhag denepar dusra aur tisra bhajak karmshah4aur 7 hai to pahla bhajak kitna hoga
ReplyDelete11,11.11,0.11,0.011का म स प न्यात कारे
ReplyDeleteवह छोटी से छोटी संख्या क्या है जो 17 का गुणा जो तथा उसे यदि 2 3 4 5 6 8 से भाग दे तो प्रत्येक दशा में 1 शेष बचता हो|
ReplyDeleteWah Choti Se choti sankhya jis mein 5 7 9 se bhag dene par seshfal kramsah 1,2,3 bache
ReplyDeleteपहले 5,7,9 का Lcm निकालिये । LCM= 315 आएगा ।
ReplyDeleteजो शेषफल है उसको 5-1=4,7-2=5,9-3=6 आएगा ।
लेकिन यहाँ घटाने पर सामान संख्या नहीं आ रही तो ।
1,2,3 का गुणा 2 से करेंगे ,फिर 5,7,9 से घटाएंगे।
5-1*2=3
7-2*2=3
9-3*2=3
समान संख्या आने के बाद उस संख्या को LCM =315 से घटा देंगे ।
315-3=312
फिर 2 से जो शेषफल को गुना किये थे उससे 312 को भाग देंगे थो उत्तर आ जायेगा ।
312÷2=156 उत्तर।।
किसी संख्या में 4 से भाग देने पर 2 शेष बचता है तब वह संख्या क्या होगी
ReplyDelete4k + 2, k = 1, 2, 3, ....
Delete6
DeleteVery good tric for HCF & LCM
ReplyDeleteआपका धन्यवाद
Deletekisi number ko 9 se bhag dene pr sheshfal 8 rhta hai isse prapt bhagfal ko 11 se bhag dene pr sheshfal 9 rhta hai ab is prakar bhagfal ko 13 se bhag dene pr sheshfal 8 rheta hai to sankhya gyat kro yadi sankhya ko 1287 se bhag diya jaye to sheshfal gyat kro sankhya or tadnurup bhagfal ko kramshe 13,11,or 9 se bhag de to praptsheshfal gyat kro
ReplyDeleteLet number is N
DeleteN = 9x + 8
When x is divided by 11 remainder is 9
x= 11y +9
y = 13z + 8
N = 9× 11 (13z+8)+8
= 9 × 11 × 13z + 800
= 1287z + 800
24 ,36,42 ka hcf batao
ReplyDelete24 = 6 x 4,36 = 6 x 6, 42 = 6 x 7
DeleteHCF is like intersection of the sets i.e. common in all the numbers. Here 6 is common and nothing is common in 4,6 and 7.
laghu bhag vidhi dyora
ReplyDeleteवह छोटी छोटी सी संख्या ज्ञात करो जिसमे 16,21,26,31 से भाग देने पर शेष क्रमशः 1,2,3,4 बचे ?
ReplyDeleteEnter your comment...wah kaun see shankhya hai jise 7 9 11 se bhag dene par kramsa 1 2 3 sash bache
ReplyDelete288
Deleteएक आंगन की लम्बाई 4 मीटर 4 सेंटीमीटर है और चौड़ाई 8 मीटर 82 सेंटीमीटर है। उसमें एक ही माप के वर्गाकार पत्थर लगवाने हैं। बड़े से बड़े पत्थर की भुजा ज्ञात कीजिये तथा पत्थरों की संख्या भी बताइये।
ReplyDelete23 का वह छोटा-से-छोटा गुणज कौन होगा, जिसे 18,21,24 से भाग देने पर क्रमशः7,10,13 शेष बचे? कृपया इसका solution दे। email पर या वाह्टस ऐप पर -8002383693
ReplyDeleteLCM / HCF पार्ट २ में ऐसे प्रश्न का उत्तर है
DeleteSir please solve
Deleteवह छोटी से छोटी संख्या बताये कि7,9,11से भाग देने पर क्रमशः 1,2,3 शेष बचे।
ReplyDeletePilz is Q ka ans hamko chahiye
Delete344
Deletechar anko ki bari se bari sankhya batye ke 7,10,15,21,28 se divide karne par 5,8,13,19,21 bache please solve that
ReplyDeleteSir 625, 0 ka HCF kya hoga
ReplyDelete0
Deleteवह संख्या कोन सी है जिसे 11,13,15,से भाग देने पर शेष 1,2,3, आये
ReplyDelete1068
Delete12,15,18
DeleteRight
ReplyDelete0.48, 0.012, 3.6 L.C.M btao
ReplyDeleteइन सभी के दशमलव हटाकर भिन्न के रूप में लिख लीजिये। उसके बाद सभी अंशों का LCM तथा सभी हरों का HCF निकाल लीजिये।
Deleteप्राप्त भिन्न होगी 144/10 इसलिए आपका उत्तर है
उत्तर: 14.4
चार अंको की वह बडी से बड़ी संख्या जो 8,10,12,15 का गुणज हो?
ReplyDeleteइन सभी का ल.स. निकाल कर उस से 9999 को भाग दीजिये तथा शेषफल को 9999 में से घटा दीजिये।
Deleteउत्तर: 9960
उतर दीजिए
ReplyDeleteExample dijiye
ReplyDeleteAre sir qn no. 8 samajh hi nhi ata isme K kyo liya aur dusre qsns me kyo nhi liya tukka jesa lg rha h samjh hi nhi ata plz explain
ReplyDeleteAise samajh nhi aayega
Delete7+3×2=13
Delete9+2×2=13
11+1×2=13
7,9और 11 का ल स=693
693+13=706
706/2=353
एक सवाल:-
ReplyDeleteवह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए, जिसमे 9,11 और 13 से भाग करने पर प्रत्येक दशा में क्रमशः 1,2 और 3 शेष बचे?
उपरोक्त सवाल हल करके सेंड करने का कष्ट करें|
धन्यवाद|
9-1×2=7
Delete11-2×2=7
13-3×2=7
9,11और 13 का ल स=1287
1287-7=1280
1280/2=640
28
ReplyDelete3,4,5L.c.m=60 , 3-1=2 ,4-2=2,5-3=2 now 60+2=62
ReplyDelete60-2=58
ReplyDelete640
ReplyDelete344
ReplyDeleteह छोटी से छोटी संख्या बताओ जो 28 ,32 , 48 से भाग देने पर क्रमशः 24 , 4 , और 20 शेष रहे।
ReplyDeleteWrong question
Delete360 के कुल कितने भाजक हैं?कृपया हल करें
ReplyDelete5 अंको की छोटी से छोटी संख्या जिसमे से 5 घटाने पर शेष बची संख्या 6,9,12,एवम 15 में से प्रत्येक से पूर्णत विभक्त हो
ReplyDeleteAns me sir
Deleteवह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करो जिसमें 15 17 19से भाग देने पर क्रमशः 1 2 3 शेष बचे
ReplyDeleteHo gya sir rhne de
DeleteAns..2416
DeletePlss sir solve please plssss
ReplyDelete2/3,3/5,4/7,9/13 का म स ज्ञात करो
ReplyDeleteम स=अंश का म स\हर का ल स
Deleteम स=1/1365
वह छोटी से छोटी संख्या बताईए जिसे 7,9,11से भाग देने पर क्रमश: 3,2,1शेष बचे।
ReplyDelete240,10,20 का महत्तम स्मा्पवर्त
ReplyDeleteGive me Answer
Delete240,10,20 का महत्तम स्मा्पवर्त
ReplyDeleteवह कौन सी संख्या है जिसे 7,9,11से भाग देने पर शेषफल क्रमश 1,2,3 बचे ।।।।।।
ReplyDeleteवह न्यूनतम संख्या ज्ञात कीजिये जिसे संख्याओं 108, 140 तथा 112 से विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में शेषफल 4 बचे? Answer
ReplyDeleteKisi ak sankhya me 5 aur 7 se bhag dene PR shephal 3 aur 4 milta to usi sankhya me 35 se bhag dene PR shesphal kya hoga with solution rply plz
ReplyDeleteKisi ak sankhya me 5 aur 7 se bhag dene PR shephal 3 aur 4 milta to usi sankhya me 35 se bhag dene PR shesphal kya hoga with solution rply plz
ReplyDelete5/7, 7/9, 9/11 का ल.स. बता दीजिए please
ReplyDeleteचार अंको की वह छोटी से छोटी संख्या कौन सी है जिसमें 15 18 और 15 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 7 शेष बचे .
ReplyDelete156
Deleteअंको की बडी से बडी सख्या ज्ञात कीजिए जिसमें 6,9 तथा 12 से भाग देने पर प्रत्येक दशा मे 1 शेष बचे।
ReplyDeleteदो संख्याओं के महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक का अनुपात एक 1:35 तथा उनके लासा और मासा का योग 864 है यदि उनमें से एक संख्या 120 है तो दूसरी संख्या क्या होगी
ReplyDeleteवह बड़ी से बड़ी संख्या बताइए जिससे 49,59 और 109 को भाग देने पर शेष फल क्रमशः 1,3 और 5 रहे ।
ReplyDelete12, 15, 25 का म स कैसे निकलेगा
ReplyDeleteवह छोटी से छोटी संख्या बताइए जिससे 32,37,62 में भाग देने पर सामान सेस बचे।
ReplyDelete92690
ReplyDelete92690
ReplyDelete92690
ReplyDelete800 और 900 के बीच की एक ऐसी संख्या निकालिए जिसमे 12 16 और 18 से पूरा पूरा भाग लग जाए
ReplyDelete3\4+(-8\9)+5\8
ReplyDeleteचार अंको की बड़ी से बड़ी संख्या बताएं जिसको 13726 में जोड़ने पर 367 से पूर्णत विभाजित हो जाए।
ReplyDelete170
Delete64,96,112ओर 72 का ल.स.प क्या होगा sir
ReplyDelete1200 me kitna joda Jaye ki wo 13 se purataya vibhajit ho jaye
ReplyDelete17,57,0,51 किस संख्या से कटेगा
ReplyDelete17,57,0,51 किस संख्या से कटेगा
ReplyDelete9720
ReplyDeleteकृपया समाधान करें
ReplyDeleteदो संख्याओ का लघुत्तम समापवर्त्य उनके महत्तम समापवर्तत्य से 45 गुना है,यदि एक संख्या 125 हो,और लघुतम समापवर्य एवम् महत्तम समापवर्त्य का योग 1150है, तो दूसरी संख्या क्या है?
Chhoti se chhoti saniya Jose 11,15,17 se bhag dene par sesh 5,6,7 bache
ReplyDeleteवह छोटी से छोटी संख्या जिसमे 7,9,11से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 1,2,3 शेष बचे वह संख्या क्या है हल कैसे होगा
ReplyDeleteगुणनखंड विधि से लघुत्तम समापवर्तक निकालने के लिए संख्याओं का गुणनखंड किया जाता है। इस विधि को हम क्रमिक से समझेंगे।
ReplyDeleteप्रथम चरण - सबसे पहले हम दी गई संख्याओं का अभाज्य गुणनखंड करते है।
Example - यदि हमें 8, 16, 24, का लघुत्तम समापवर्तक ज्ञात करना है। तो सबसे पहले हम इनका अभाज्य गुणनखंड ज्ञात करेगे।
2|8
2|4
2|2
|1
Read more
My problem solved so thanks
ReplyDelete800 se 900 ke bich kaun so no hai jo 12,15,18se pura pura bhag lag jaye
ReplyDeleteLs ms ka 45 guna h ydi phli snkhya 125 h tha2 no ka ls ms yog 1150 h to 2 sri snkhya kya hogi
ReplyDeleteSuppose that 2nd no. is X
DeleteLCM=45HCF. ...(1)
LCM+HCF=1150 ...(2)
eq(1)&(2)
45HCF+HCF = 1150
46HCF = 1150
HCF = 1150/46 = 25
And LCM is 45×25= 1125
So,
a×b = HCF×LCM
125X = 25×1125
X = 225 answer
I'am also blogger, please keep support bloggers for more new contents.
ReplyDelete23 ka esa sasabase gunak bataiye jisame 18,21 aur 24 se bhag dene par 7,10 aur 13 shesh bache
ReplyDeleteAmarnath58227@gmail.com
ReplyDelete8123 ka la sa batao to sir ji
ReplyDelete2,4,6
ReplyDelete6,7,8se devide karne per quotiant 1,2,3aaye
ReplyDelete59तथा12का महत्व ज्ञात कीजिए
ReplyDeleteवृत्त ( Circle ) से सम्बंधित परिभाषा , सूत्र एवं गुण ( नियम )
ReplyDeleteबहुभुज एवं समबहुभुजो के सूत्र ( Polygon Formula )
प्रिज्म ( Prism ) के सूत्र, परिभाषा एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
पिरामिड ( PYRAMID ) के सूत्र
समचतुष्फलक ( Tetrahedron ) के सूत्र
Number System( संख्या पद्दति ) Important Questions For REET
चतुर्भुज के सूत्र
घन के सूत्र , गुण एवं नियम ( cube formula )
घनाभ के सूत्र , गुण एवं नियम ( cuboid formula )
बीजगणित के सूत्र ( Algebra Formula)
चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन
त्रिभुज के परिकेंद , अंत: केंद्र , गुरुत्व केंद्र एवं लंब केंद्र
Alphabet Based Analogy ( वर्णमाला पर आधारित सादृश्यता ) Previous Year Questions
Number Based Analogy ( संख्या पर आधारित सादृश्यता ) Previous Year Questions
त्रिभुज की माध्यिका , शीर्षलंब , कोण समद्विभाजक तथा लंब समद्विभाजक का अध्धयन
त्रिभुज के प्रकार
त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम
17 की न्युनतम गुणज संख्या कौन सी है जिसमे 8,9,10 तथा 12 से भाग देने पर प्रतेक स्थिति में 5 शेष बचे
ReplyDeleteLCM of 8,9,10&12=360
DeleteSo the no.is 360K+5 whom totally devided by17 i.e
360K+5/17
(17×21K+3K+5)/17
3K+5/17,so K=4
Put the value of K
360×4+5= 1445 answer