Tuesday, January 19, 2016

संख्या पद्धति

संख्या पद्धति

प्राचीन काल में मनुष्य रस्सी में गांठ बांधकर या पेड़ पर कटावदार चिन्ह बनाकर गिनती की शुरुआत करता था जो कालांतर में संख्या का रूप ले लिया और और बाद में विभिन्न सभ्यताओं ने अपनी अपनी संख्या पद्धति का विकास किया. 300 ईशा पूर्व तक भारतीय गणितज्ञ ने कुछ संख्यांक का खोज किया परन्तु इसमें शुन्य का उल्लेख नहीं था. शुन्य के खोज के उपरांत स्थानीय मान वाला अंक प्रणाली की खोज का श्रेय भारत को ही जाता है जिसे बाद में अरब गणितज्ञ ने प्रचार किया और अभी बर्तमान अंक पद्धति को हिन्दू अरबी अंक पद्धति कहा जाता है . 1220 में अंको की कहानी (लिबेर अबाची) पुस्तक द्वारा फिबोनाची ने पश्चिमी देशो में 0 – 9 अंको वाली दाशमिक प्रणाली से अवगत कराया .

अंको के मान

किसी संख्या के अंको के दो मान होते है – 1. अंकित या वास्तविक या शुद्ध मान 2. स्थानीय मान
किसी अंक का वह मान जो कभी नहीं बदलता है उसे वास्तविक मान कहते है और वह मान जो उनके स्थान विशेष की स्थिति के अनुसार बदलता है स्थानीय मान कहलाता है.

उदाहरण:- 235 में 2 का अंकित मान 2 तथा स्थानीय मान 200 है.
करोड़ लाख हजार इकाई
दस करोड़ करोड़ दस लाख (मिलियन ) लाख दस हजार हजार सैकड़ा दहाई इकाई
100000000 10000000 1000000 100000 10000 1000 100 10 1
10^8 10^7 10^6 10^5 10^4 10^3 10^2 10^1 10^0

संख्या के प्रकार

1. प्राकृत संख्या – गिनती की संख्या को प्राकृत संख्या कहते है . जैसे 1, 2, 3, ----- इत्यादि

2. पूर्ण संख्या :- प्राकृत संख्या में 0 सम्मिलित करने पर पूर्ण संख्या का समूह बनता है . जैसे 0, 1, 2, ..

3. पूर्णांक संख्या :- प्राकृत संख्या में 0 और ऋण संख्या सम्मिलित करने पर पूर्णांक संख्या प्राप्त होती है . --- जैसे -3, -2 , -1 , 0, 1, 2, 3,---
4. सम संख्या :- 2 से विभाजित संख्या . जैसे 0, 2, 4----

5. विषम संख्या:- ऐसी संख्या जो 2 से पूर्ण रूप से बिभाजित नहीं हो. जैसे 1, 3, 5, 7---

6. भाज्य संख्या :- ऐसी प्राकृत संख्या जो 1 या स्वयं के अतिरिक्त दूसरी संख्याओ से विभाजित हो जाये. जैसे 4, 6, 8, 9,10,---

7. अभाज्य संख्या :- 1 से बड़ी ऐसी प्राकृत संख्या जो 1 या स्वयं के अतिरिक्त किसी अन्य संख्या से विभाजित न हो. जैसे -2, 3, 5, 7, ----

8. परिमेय संख्या :- जो संख्या p/q के रूप में हो जहाँ p और q दो पूर्णांक है तथा q ≠0 परिमेय संख्या कहलाती है . जैसे ¾ , 17/49 , 0, 5, ---
9. अपरिमेय संख्या :- जो संख्या p/q के रूप में न हो .जहाँ p और q पूर्णांक हैं और q ≠0 जैसे √2, √3 , ---

एक संख्या अभाज्य है की नहीं की जाँच :-

दो संख्या के बीच कितने अभाज्य संख्या है को निकालने के लिए कोई संख्या इरास्थेनिस के द्वारा एक बिधि का उल्लेख आता है परन्तु प्रतियोगिता परीक्षा में किसी दी हुई संख्या के अभाज्य होने या न होने पर प्रश्न पूछे जाते हैं. मान लीजिये की p एक दी हुई संख्या है तो सबसे पहले आप n एक ऐसी संख्या खोजिये जिससे n^2 ≥ p हो . अब आप n से छोटी सभी अभाज्य संख्या से p को भाग दें यदि p इनमे से किसी भी संख्या से भाजित न हो तो p अभाज्य है नहीं तो p भाज्य होगी

उदाहरण :- क्या 437 अभाज्य है ?
हल :- यहाँ (21)^2 > 437 है और 21 से छोटी अभाज्य संख्या क्रमशः 2, 3, 5, 7,11,13,17,19 है और 437 संख्या 19 से विभाजित है अतः 437 अभाज्य नहीं है

उदाहरण :- क्या 811 अभाज्य है ?
हल :- यहाँ (30)^2 > 811 है और 30 से छोटी अभाज्य संख्या क्रमशः 2, 3, 5, 7,11,13,17,19,23 और 29 है और 437 किसी संख्या से विभाजित नहीं है अतः 811 अभाज्य है.

दो परिमेय संख्या के बीच अनगिनत परिमेय संख्या निकालना:-

यदि दो संख्या p और q हैं और इनके बीच हमें n परिमेय संख्या निकालना है तो इसके दो बिधि है

पहली विधि :- इस सूत्र में n = 1, 2, 3, ----- है

उदाहरण:- 2 और 3 के बीच 2 परिमेय संख्या निकालें
हल :- यहाँ p = 2 और q = 3 है , पहली संख्या के लिए n = 1 लेने पर 5/2 तथा n = 2 रखने से 8/3 प्राप्त होती है. आप n के अलग अलग मान के लिए अपनी इच्छा से अनगिनत संख्या निकाल सकते हैं .
दूसरी विधि :- संख्य को 10 से गुना और भाग करें
2 = 20/10 और 3 = 30/10 लिख सकते हैं.
21/10 , 22/10 , 23/10 -----------29/10 परिमेय संख्या है . आप 100 से गुना और भाग देकर और भी अधिक संख्या निकाल सकते हैं
2 = 200/100 और 3 = 300 / 100 है और 201/100 , 202/100---------------299/100 परिमेय है.

अगले अंक में जारी ---------------
(लेखक :-डॉ राजेश कुमार ठाकुर )

59 comments:

  1. सर जी 1 व 2 के बिच परिमेय संख्या होगी ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. बिलकुल होगी . १ को १० / १० और २ को २०/१० लिखिए और फिर इनके बीच की संख्या खुद ११/१०, १२/१०, ----१९/१० लिखिए . आगे भी १ को १०००/१००० तथा २ को २०००/१००० लिखिए और ९९९ संख्या इनके बीच निकाल लीजिये .
      पढने के लिए धन्यवाद

      Delete
  2. Sir पूर्ण वर्ग संख्या कौन सी होती हैं ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. पूर्ण वर्ग किसी भी पूर्णांक संख्या को अपने से गुना करने पर मिलता है
      1 x 1 = 1
      12 x 12 = 144
      -8 x -8 = 64

      Delete
  3. Sir 2/3 व 3/4 के बीच की परिमेय संख्या क्या होगा

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  5. Sir
    1/6&5/4 key beech primey sankhya.

    ReplyDelete
  6. Sir
    1/6&5/4 key beech primey sankhya.

    ReplyDelete
    Replies
    1. हर का लघुत्तम लो
      ४ और ६ का ल.स. = १२
      1/6 = 1 x 12 / 12
      5 /4 = 5 x 3 / 12 = 15/12
      13/12 और 14/12
      और अधिक चाहिए तो १० से अंश और हर में दुबारा गुना करें

      Delete
    2. Sir isme 5 ko 3 se multiply kyu kiya

      Delete
    3. हर को 12 बनाने के लिए।
      चूँकि हर 4 था और हर 12 के लिए 4 X 3 करना पड़ा और इसलिए अंश 5 को भी

      Delete
    4. हर को 12 बनाने के लिए।
      चूँकि हर 4 था और हर 12 के लिए 4 X 3 करना पड़ा और इसलिए अंश 5 को भी

      Delete
  7. सर एक सवाल है
    60 ऊँठो को 9 खँबो से कैसे बाँधें ?
    परिणाम विषम संखया मे हो।

    ReplyDelete
  8. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  9. संख्या से ही काम चल रहा है फिर नाम प्राकृत संख्या क्यों रखा

    ReplyDelete
  10. निम्न संख्या यो के मध्य 5 परिमेय संख्याए लगाइये
    क़ -2/3 और -3/4
    ख. 4/-5 और -2/3

    ReplyDelete
  11. Sir Ji 0 aur -1 ke bich rational Numbers kya hoge?

    ReplyDelete
  12. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  13. Please call back Contact Mo.9871906498

    ReplyDelete
  14. Please call back Contact Mo.9871906498

    ReplyDelete
  15. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  16. सर हम किसी संख्या का अपरिमेय होने का केसे पता लगायेगे

    ReplyDelete
  17. 0से5/6के बिच परिमय संख्या कैसे ज्ञात करें

    ReplyDelete
  18. 20/9 ek parimye sankhya he ya nahi

    ReplyDelete
  19. -3और 0 के बीच परिमेय संख्या

    ReplyDelete
  20. सर, तिन अंकों की सबसे छोटी संख्या 100 होती है । लेकिन कैसे कृपया इसे परिभाषित कर के बताएँ।

    ReplyDelete
  21. 2/5 और 3/4 के बीच पांच परिमेय संख्या ज्ञात करो

    ReplyDelete
  22. Sir,kya zero(0)सम sankhya hai

    ReplyDelete
  23. 1,3,5,,7,9,11,13,15 में से किन्ही 3 संख्या का योग 30 हो सकता है क्या
    किसी संख्या को दोहरा भी सकते है

    ReplyDelete
  24. 1/2 और 3/5 के बीच परिमेय संख्या बताईये निकालने की विधि भी

    ReplyDelete
  25. वह पूर्ण संख्यां लिखिए, जो पृकृति संख्यां नहीं है

    ReplyDelete
    Replies
    1. सर प्ल्ज़ ३ अंको की प्राकृत बता दो

      Delete
  26. Enter your comment...सर हिन्दू अरबी संख्या पद्धति में 3 अंको वाली और 4 अंकों वाली कितनी संख्याएं होगी प्लीज़ जरूर बताए

    ReplyDelete
  27. 2.5 पूर्ण संख्या है प्राकृत है या क्या है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्राकृत और पूर्ण संख्या में दशमलव की सख्या नही आती अतः यह इनमे से दोनों नही है

      Delete
  28. Sir kya sari premay sankhya bhastvik sankhya hai

    ReplyDelete
  29. सर प्राकृत संख्या का सूत्र क्या होता है

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्राकृत संख्या के योग का सूत्र
      1 + 2 + -- + n = n(n+1)/2 होता है

      Delete
  30. 0/7 परिमेय संख्या है या नहीं अगर है तो कैसे

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी यह परिमेय है , परिमेय को p/q के रूप में लिखते है जहाँ q का मान शून्य नही होना चाहिए. अतः 0/7 एक परिमेय संख्या है

      Delete
  31. 1/0 परिमेय संख्या है या अपरिमेय ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. ना परिमेय ना अपरिमेय

      Delete
  32. किन्ही 4 संख्याओ मे कौन सी संख्या बड़ी है। कैसे पता करे??
    Plsssss reply fast

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्थानीय मान को देखते हुए
      900, 904, 867 को पहले सैकड़ा, दहाई और ईकाई के हिसाब से सजाये उत्तर मिल जायेगा

      Delete
  33. -4/9 ki choti primey sankhya kya hogi

    ReplyDelete
  34. 1से 9 तक मे कौन सी संख्या अटल मतलब बड़ी हैं
    इसको हल करके बताना हैं

    ReplyDelete
  35. Sir kisi bhi parimay sankhya ka har agar zero ho to oh parimay kyo nahi hota hai kripaya ise explain kare .eg 7/0 or 8/0

    ReplyDelete
    Replies
    1. यदि किसी संख्या का हर शून्य हो तो उसका मान अनंत होता है , हर संख्या श्रेणी एक निश्चित संख्या से शुरू होती है और अनंत पर समाप्त , चूँकि प्रत्येक संख्या की श्रेणी एक विशेष गुण के आधार पर बांटी जाती है - प्राकृत, पूर्ण, पूर्णांक, अभाज्य ... अतः हर संख्या के अंदर अनंत शामिल है

      Delete
  36. Sir 2/3 or 4/5 k bech 3 rational no kaise hoga sir

    ReplyDelete

गणित और रामायण

पढ़कर आप अपनी प्रतिक्रिया नीचे दिए कमेंट में जरुर दें . अपना नाम लिखना ना भूले