Thursday, January 21, 2016

अपरिमेय संख्या का वर्गमूल व अपूर्ण संख्या का घनमूल

अपरिमेय संख्या का वर्गमूल व अपूर्ण संख्या का घनमूल

प्रतियोगिता परीक्षा में अक्सर ऐसे प्रश्न होते हैं जिनके हल करने में आपको अपरिमेय संख्या का वर्गमूल निकालने की जरुरत होती है और साथ ही कई बार जब आप क्षेत्रमिति या त्रिकोणमिति के सवाल को हल करते हैं तो आपको √7 , √11 , √37 ... के वर्गमूल की जरुरत होती है और आप असमंजस की स्तिथी रहती है की आप इसका हल कैसे निकालेंगे क्योंकि विद्यालयी पाठ्यक्रम में जिस नियम को सिखाया जाता है उससे अगर आप हल करने की सोचें तो आपको कुछ समस्या और समय लग सकता है. मैं यहाँ जो नियम आपको बताने जा रहा हूँ उससे आपकी समस्या छु मंतर हो जाएगी. इसे और आसान बनाने के लिए आपसे गुजारिश करूँगा की 1 से 20 तक के वर्ग आप अवश्य ही याद कर ले जिससे आपको इस तरह के सवाल को हल करने में सहायता मिलेगी. अपरिमेय संख्या की खोज का श्रेय पाइथागोरस को जाता है . शुल्व सूत्र में भी अपरिमेय संख्या का विस्तृत वर्णन मिलता है और साथ ही √2 का दशमलव के 4 अंको तक सही मान निकालने के लिए एक सूत्र भी दिया .

उदाहरण :- 26 का वर्गमूल निकालें ?
हल :- 1. सबसे पहले आप संख्या के नजदीक के पूर्ण वर्ग को ढूंढे . यहाँ 26 के नजदीक 25 (= 52) ऐसी संख्या है जो पूर्ण वर्ग है.
2. पूर्ण वर्ग संख्या और जिस संख्या का वर्गमूल निकलना है का अंतर निकालें .
अंतर = 26 – 25 = 1
3. अपरिमेय संक्या का वर्ग =
उपरोक्त सूत्र का इस्तेमाल कर आप आसानी से इसे हल कर सक सकते हैं. यहाँ आपको जो उत्तर प्राप्त होगा उसका मान दशमलव के बाद 2 अंकों तो सही हो सकता है क्योंकि यह उत्तर एक अनुमानित हल है . आइए हम पिछले उदाहरण पर लौटे .
√26 = 5 + 1/2x5 = 5 + 0.5 = 5.5

आशा है की आपको यह विधि आसान लगेगी. चलिए हम कुछ और उदहारण देखे .
उदहारण : √47 = ?
हल :- 47 के नजदीक 49 एक पूर्ण वर्ग है जिसका वर्गमूल 7 होगा .
अंतर = 47 – 49 = - 2
√47 = 7 - 2/2 x 7 = 7 - 0.0142 = 6.9858

उदहारण : √139 = ?
हल :- 139 के नजदीक 144 एक पूर्ण वर्ग है जिसका वर्गमूल 12 होगा .
अंतर = 139 – 144 = -5
√139 = 12 - 5/2 x 12 = 12 - 0.083 = 11.91

अपूर्ण घनमूल निकलने की विधि
किसी संख्या का घनमूल निकालना अपने आप में एक टेढ़ी है , अगले आने वाले अंको में कई वर्गमूल और घनमूल निकलने के कई विधि पर चर्चा करेंगे . चलिए उदाहरण के जरिये कुछ प्रश्नों पर विचार करें.
अपूर्ण घन का घनमूल =
उदाहरण:- 128 का घनमूल निकालें?
हल :- 128 के नजदीक का पूर्ण घन 125 है और इसका घनमूल 5 है .
अंतर = 128 – 125 = 3
(128)1/3 = 5 + 3/3 x 5 ^2 = 5 + 0.04 = 5.04
उदाहरण: - 761 का घनमूल निकालें
हल : - 761 के नजदीक 729 एक पूर्ण घन है और इसका घनमूल 9 है
अंतर = 761 – 729 = 32
(761)^1/3 = 9 + 32/ 3 x 9^2 = 9 + 0.131 = 9.131

आशा है की आपको परीक्षा में इसपर आधारित कुछ सवाल को हल करने में इस अचूक विधि से भरपूर सहायता करने में हल मिलेगी. तो क्यों न कुछ अभ्यास प्रश्नों की मदद से लेख की समाप्ति करें.
वर्गमूल निकाले:-
45 , 78 , 87 , 115, 236 , 461
घनमूल निकालें
76 , 28 , 98 , 47 , 468, 783
सबसे पहले आप उपरोक्त सवाल को हल करें और फिर अपने उत्तर की जाँच करने के लिए आप कैलकुलेटर का प्रयोग कर सकते हैं.

डॉ. राजेश कुमार ठाकुर




9 comments:

  1. सर, मुझे आधा-वर्गमूल निकालना है पर समझ में नाही आ रहा वह् किस प्रकार से निकलेगा जैसे इसमें कहा गया है |

    दो समान अङ्कोंके गुणनफलको वर्ग कहा गया है । विद्वान्‌ पुरुष उसीको कृति कह्ते हैं । अन्तिम विषम में जितनें वर्ग घट सकें उतने घटा देना चाहिये । उस वर्गका मूल लेना और उसे पृथक्‌ रख देना चाहिये ॥१६॥
    फिर द्विगुणित वर्गमूलए में जो सम अङ्क है उससे भाग दे और जो लब्धि आवे उसको वर्गमूलए विषमसे घटा दे, फिर उसे दूना करके पङक्तिमें रख दे । मुनीश्वर ! इस प्रकार बार-बार करनेसे पङक्तिका आधा वर्गमूल होता है ॥१६-१७ -१/२॥

    ReplyDelete
    Replies
    1. वृत्त ( Circle ) से सम्बंधित परिभाषा , सूत्र एवं गुण ( नियम )
      बहुभुज एवं समबहुभुजो के सूत्र ( Polygon Formula )
      प्रिज्म ( Prism ) के सूत्र, परिभाषा एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
      पिरामिड ( PYRAMID ) के सूत्र
      समचतुष्फलक ( Tetrahedron ) के सूत्र
      Number System( संख्या पद्दति ) Important Questions For REET
      चतुर्भुज के सूत्र
      घन के सूत्र , गुण एवं नियम ( cube formula )
      घनाभ के सूत्र , गुण एवं नियम ( cuboid formula )
      बीजगणित के सूत्र ( Algebra Formula)

      चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन



      त्रिभुज के परिकेंद , अंत: केंद्र , गुरुत्व केंद्र एवं लंब केंद्र
      Alphabet Based Analogy ( वर्णमाला पर आधारित सादृश्यता ) Previous Year Questions
      Number Based Analogy ( संख्या पर आधारित सादृश्यता ) Previous Year Questions
      त्रिभुज की माध्यिका , शीर्षलंब , कोण समद्विभाजक तथा लंब समद्विभाजक का अध्धयन
      त्रिभुज के प्रकार
      त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम

      Delete
  2. http://jayeducationpointt.blogspot.in/2017/06/blog-post.html?m=1

    ReplyDelete
    Replies
    1. वृत्त ( Circle ) से सम्बंधित परिभाषा , सूत्र एवं गुण ( नियम )
      बहुभुज एवं समबहुभुजो के सूत्र ( Polygon Formula )
      प्रिज्म ( Prism ) के सूत्र, परिभाषा एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
      पिरामिड ( PYRAMID ) के सूत्र
      समचतुष्फलक ( Tetrahedron ) के सूत्र
      Number System( संख्या पद्दति ) Important Questions For REET
      चतुर्भुज के सूत्र
      घन के सूत्र , गुण एवं नियम ( cube formula )
      घनाभ के सूत्र , गुण एवं नियम ( cuboid formula )
      बीजगणित के सूत्र ( Algebra Formula)

      चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन



      त्रिभुज के परिकेंद , अंत: केंद्र , गुरुत्व केंद्र एवं लंब केंद्र
      Alphabet Based Analogy ( वर्णमाला पर आधारित सादृश्यता ) Previous Year Questions
      Number Based Analogy ( संख्या पर आधारित सादृश्यता ) Previous Year Questions
      त्रिभुज की माध्यिका , शीर्षलंब , कोण समद्विभाजक तथा लंब समद्विभाजक का अध्धयन
      त्रिभुज के प्रकार
      त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम

      Delete
  3. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिये जिसे 4931 में जोड़ दे तो योगफल पूर्ण वर्ग हो जाये please send solution

    ReplyDelete
  4. पूर्ण संख्या एवं अपूर्ण संख्या में अंतर बताएं

    ReplyDelete
  5. वृत्त ( Circle ) से सम्बंधित परिभाषा , सूत्र एवं गुण ( नियम )
    बहुभुज एवं समबहुभुजो के सूत्र ( Polygon Formula )
    प्रिज्म ( Prism ) के सूत्र, परिभाषा एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
    पिरामिड ( PYRAMID ) के सूत्र
    समचतुष्फलक ( Tetrahedron ) के सूत्र
    Number System( संख्या पद्दति ) Important Questions For REET
    चतुर्भुज के सूत्र
    घन के सूत्र , गुण एवं नियम ( cube formula )
    घनाभ के सूत्र , गुण एवं नियम ( cuboid formula )
    बीजगणित के सूत्र ( Algebra Formula)

    चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन



    त्रिभुज के परिकेंद , अंत: केंद्र , गुरुत्व केंद्र एवं लंब केंद्र
    Alphabet Based Analogy ( वर्णमाला पर आधारित सादृश्यता ) Previous Year Questions
    Number Based Analogy ( संख्या पर आधारित सादृश्यता ) Previous Year Questions
    त्रिभुज की माध्यिका , शीर्षलंब , कोण समद्विभाजक तथा लंब समद्विभाजक का अध्धयन
    त्रिभुज के प्रकार
    त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम

    ReplyDelete

गणित और रामायण

पढ़कर आप अपनी प्रतिक्रिया नीचे दिए कमेंट में जरुर दें . अपना नाम लिखना ना भूले