Saturday, March 12, 2016

क्रिकेट में ग्राफ का प्रयोग -4

विभिन्न ग्राफ का उपयोग
क्रिकेट में दंड आलेख (bar graph), बारंबारता बहुभुज (Frequency Polygon), वैगन व्हील , पाई चार्ट इत्यादि का काफी प्रयोग होता है . यह सभी ग्राफ गणित का एक अभिन्न अंग है और बिना इसके क्रिकेट के रोमांच को आम आदमी तक पहुचाना मुश्किल है . तो बच्चो आओ हम कुछ ग्राफ के द्वारा क्रिकेट के रोमांच को यही विराम दें .


माइकल क्लार्के की बल्लेबाजी का पाई चार्ट द्वारा प्रदर्शन

सचिन तेंदुलकर द्वारा एक दिवसीय खेल का बल्लेबाजी का प्रदर्शन

रेखीय ग्राफ द्वारा दो देश के रनों का तुलनात्मक अध्ययन

क्रिकेट में दर्शाया जाने वाला यह चित्र वैगन व्हील के नाम से जाना जाता है जिसमे एक बल्लेबाज द्वारा क्रिकेट के मैदान में बनाये रन, शॉट की दिशा और पिच से दुरी को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है.
तो प्यारे बच्चो तुम्हे क्रिकेट का गणित कैसा लगा ?
बच्चे :- अंकल सचमुच ये सब जानकर मजा आ गया की गणित की उपयोगिता एक क्रिकेट खिलाड़ी के लिए भी उतनी ही जरुरी है जितने हमारे लिए .
नीलभ :- पापा, क्रिकेट में गणित पर रोचक जानकारी देकर तो आपने मुझे गणित की सार्बभोमिकता के बारे में बता कर मुझे और मन से गणित पढने के लिए प्रेरित कर दिया . पापा मेरे दो प्रशन है –
1. किसी ऐसे मशहूर गणितज्ञ के बारे में बता सकते हैं जो क्रिकेट का दीवाना रहा हो ?
2. क्या फुटबॉल में गणित की उपयोगिता है ?

(अगले अंक में जारी )

डॉ राजेश कुमार ठाकुर
09868060804

No comments:

Post a Comment

गणित और रामायण

पढ़कर आप अपनी प्रतिक्रिया नीचे दिए कमेंट में जरुर दें . अपना नाम लिखना ना भूले