Sunday, April 9, 2017

वर्गमूल निकलने के मजेदार और बेहतरीन विधि


वर्गमूल निकलने के मजेदार और बेहतरीन विधि

आइये मैं आपको एक बहुत ही मजेदार विधि सिखाता हूँ जिसके बाद आप अवश्य ही अपनी सीट से उठ खड़े होंगे और कहेंगे – वाह ! वाह
परन्तु यह विधि 3 – 4 अंक के वर्गमूल निकालने के लिए ही प्रयाप्त है.

• जैसा पिछले ब्लॉग में बताया जा चूका है कि आप संख्या को बाएं से दाये ओर बढ़ते हुए 2 – 2 का समूह बनायेंगे और इसी समूह में सबसे पहले युग्म से आप a का मान निकाले
• अब दुसरे युग्म की बात करते हैं. यदि संख्या के अंतिम अंक 1, 4, 6, 9 होंगे तो आपके उत्तर के दो संभावना होंगे.
• a को a + 1 से गुणा करें यदि गुणनफल a × (a + 1) > पहला युग्म तो दोनों संभावनाओं में सबसे छोटा हिस्सा लिया जायेगा , जो b होगा
• यदि गुणनफल a × (a + 1) ≤ पहला युग्म तो दोनों संभावनाओं में सबसे बड़ा हिस्सा लिया जायेगा जो b होगा.

उदाहरण : 2304 का वर्गमूल निकालें
हल :- सबसे पहले युग्म में संख्या को बांटे
23 04
यहाँ पहले युग्म से पता चलता है कि
4^2 < 23 < 5^2 अतः a = 4 अब दुसरे युग्म की बात करते हैं. यदि संख्या के अंतिम अंक 1, 4, 6, 9 होंगे तो आपके उत्तर के दो संभावना होंगे ऐसा ऊपर बताया गया है. यहाँ अंतिम अंक 4 है अतः b के दो मान 2 या 8 होंगे. a को a + 1 से गुणा करें यहाँ a = 4 तथा a + 1 = 5 है 4 × 5 = 20 < 23 अतः b = 8 इसलिए √2304 = 48 उदाहरण : 676 का वर्गमूल निकालें हल :- सबसे पहले युग्म में संख्या को बांटे 6 76 यहाँ पहले युग्म से पता चलता है कि 2^2 < 6 < 3^2 अतः a = 2 अब दुसरे युग्म की बात करते हैं. यदि संख्या के अंतिम अंक 6 हैं अतः तालिका 1 से आपके उत्तर के दो संभावना होंगे. इसलिए b के दो मान 4 या 6 होंगे. a को a + 1 से गुणा करें यहाँ a = 2 तथा a + 1 = 3 है 2 × 3 = 6 = 6 अतः b = 6 इसलिए √676 = 26 उदाहरण : 8836 का वर्गमूल निकालें हल :- सबसे पहले युग्म में संख्या को बांटे 88 36 यहाँ पहले युग्म से पता चलता है कि 9^2 < 88 < 10^2 अतः a = 9 अब दुसरे युग्म की बात करते हैं. यदि संख्या के अंतिम अंक 6 हैं अतः तालिका 1 से आपके उत्तर के दो संभावना होंगे. इसलिए b के दो मान 4 या 6 होंगे. a को a + 1 से गुणा करें यहाँ a = 9 तथा a + 1 = 10 है 9 × 10 = 90 >88
अतः b = 4
इसलिए √8836 = 94

यहाँ तालिका 1 और 2 की बात की गयी है उसे आप पिछले ब्लॉग की मदद से देख सकते हैं

आपका धन्यवाद

अपने मित्रों को भी ब्लॉग के बारे में बताएं

डॉ राजेश कुमार ठाकुर

No comments:

Post a Comment

गणित और रामायण

पढ़कर आप अपनी प्रतिक्रिया नीचे दिए कमेंट में जरुर दें . अपना नाम लिखना ना भूले