Tuesday, June 13, 2017

अंको की दुनिया



आओ आओ खेलें खेल
चल पड़ी अंको की रेल
आकर बैठो डब्बों में
चलो करे दुनिया की सैर।

एक , दो, तीन , चार
डिब्बे इसमें नौ है यार
पांच, छह , सात , आठ
अंको की देखो तुम ठाठ ।

एक अंक की इन संख्या का
बोलो तुम राजा है कौन?
जोर लगाकर मिलकर बोलो
नौ नौ नौ नौ ।

ड्राइवर जीरो बैठा है आगे
संख्या रेल पटरी पर भागे।
पहले अरब की सैर करे हम
अलख जगा दुनिया मे आगे ।

सरपट खटपट दौड़ा रेल
खुशी में खोला मोर ने पंख
इन दस अंको ने मिलकर
बना दिया संख्या असंख्य।

डॉ राजेश कुमार ठाकुर

No comments:

Post a Comment

बारिश में अधिक कौन भीगेगा

  क्या आप जानते हैं – अली नेसिन को टर्की में गणित ग्राम की स्थापना और गणित के प्रचार -प्रसार के लिए 2018 में लीलावती पुरस्कार प्रदान किया ...