अबतक कुल 150 बच्चों के नाम हमारे पास सही हैं. 30
के फोन नम्बर और ईमेल गलत थे जिनसे हमने सम्पर्क की कोशिश तो की पर हो नही सका.
आज
का सिलेबस - कक्षा 6 और 7 CBSE और ICSE पर आधारित प्रश्न, कुछ सामान्य ज्ञान के
गणित प्रश्न, और कुछ रीजनिंग के प्रश्न होंगे.
कुल प्रश्न - 30 आपको करने हैं - 25
सही प्रश्न पर - 4 अंक गलत जबाब पर कोई अंक नही काटे जायेंगे
सभी प्रश्न OBJECTIVE (MCQ) है.
25 से अधिक प्रश्नों को हल करने की कोशिश नही करें नहीं तो आपका रिजल्ट नही दिया जायेगा और आप अयोग्य घोषित हो जायेंगे . समय का सदुपयोग करें और 50 मिनट में सिर्फ 25 प्रश्न करें. 1 घंटे तक लिंक खुला रहेगा पर जब आप टेस्ट करना शुरू करेंगे तो आपको सिर्फ 50 मिनट का टाइमर लगा कर परीक्षा देने की आवश्यकता है . उत्तर SUBMIT करने के पहले जांच कर लें .
पास होने के लिए
कक्षा 6 से 8 - 50 % अंक
कक्षा 9 - 55 % अंक
परीक्षा के प्रश्न NCERT या अन्य किताबों से नही होंगे , सिर्फ सिलेबस CBSE, ICSE पर आधारित होंगे.
कुछ प्रश्न गणितज्ञों (Mathematician) को पहचानने पर, गणित पर फिल्म और गणित पर ताजा समाचार पर आधारित होंगे.
परीक्षा का समय - 5.30
शाम से 6.30 तक आपको सिर्फ 50 मिनट ही मिलेंगे. 6.30 में लिंक बंद हो जायेगा टेस्ट
sumbit बटन दबाने के बाद 10 मिनट तक प्रतीक्षा करें आपके मेल पर आपको सही जबाब,
आपके अंक पता चल जायेंगे whatsapp ग्रुप पर भी 90 चयनित छात्रों के नाम डाले
जायेंगे
अगला टेस्ट - 4 अगस्त ज़ूम पर
सभी प्रतिभागियों को e-certificate दिया जायेगा.
5.25 बजे शाम तक आप इस ब्लॉग पर आ जाएँ जिससे की आपको टेस्ट से पहले नियम जानने में सुविधा हो .
किसी तकनीकी समस्या - जैसे बिजली या इंटरनेट में दिक्कत के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे.
लिंक 5.30 पर ही active होगा
thank you
ReplyDeleteThanks
ReplyDeleteThanku
ReplyDeletethanks
ReplyDeleteTY
ReplyDeleteAll the best to all
ReplyDeleteNaitik Rupesh Jain
ReplyDeletewhen i pressed submit at 1830, it said it does not accept responses and the page did not progress. hence had to close it after waiting 5 minutes. wasted time
ReplyDeleteI have not received mail to view my score. Please share my score
ReplyDelete