Wednesday, July 29, 2020

बी एन राव गणित क्विज - पहला राउंड

आज 29 जुलाई को पहला राउंड है . 

अबतक कुल 150 बच्चों के नाम हमारे पास सही हैं. 30 के फोन नम्बर और ईमेल गलत थे जिनसे हमने सम्पर्क की कोशिश तो की पर हो नही सका. 

आज का सिलेबस - कक्षा 6 और 7 CBSE और ICSE पर आधारित प्रश्न, कुछ सामान्य ज्ञान के गणित प्रश्न, और कुछ रीजनिंग के प्रश्न होंगे. 

कुल प्रश्न - 30 आपको करने हैं - 25 सही प्रश्न पर - 4 अंक गलत जबाब पर कोई अंक नही काटे जायेंगे 

सभी प्रश्न OBJECTIVE (MCQ) है.

25 से अधिक प्रश्नों को हल करने की कोशिश नही करें नहीं तो आपका रिजल्ट नही दिया जायेगा और आप अयोग्य घोषित हो जायेंगे . समय का सदुपयोग करें और 50 मिनट में सिर्फ 25 प्रश्न करें. 1 घंटे तक लिंक खुला रहेगा पर जब आप टेस्ट करना शुरू करेंगे तो आपको सिर्फ 50 मिनट का टाइमर लगा कर परीक्षा देने की आवश्यकता है . उत्तर SUBMIT करने के पहले जांच कर लें .  

पास होने के लिए 
कक्षा 6 से 8 - 50 % अंक
कक्षा 9 - 55 % अंक 

परीक्षा के प्रश्न NCERT या अन्य किताबों से नही होंगे , सिर्फ सिलेबस CBSE, ICSE पर आधारित होंगे.
कुछ प्रश्न गणितज्ञों (Mathematician) को पहचानने पर, गणित पर फिल्म और गणित पर ताजा समाचार पर आधारित होंगे. 

परीक्षा का समय - 5.30 शाम से 6.30 तक आपको सिर्फ 50 मिनट ही मिलेंगे. 6.30 में लिंक बंद हो जायेगा टेस्ट sumbit बटन दबाने के बाद 10 मिनट तक प्रतीक्षा करें आपके मेल पर आपको सही जबाब, आपके अंक पता चल जायेंगे whatsapp ग्रुप पर भी 90 चयनित छात्रों के नाम डाले जायेंगे 


अगला टेस्ट - 4 अगस्त ज़ूम पर 

सभी प्रतिभागियों को e-certificate दिया जायेगा.

5.25 बजे शाम तक आप इस ब्लॉग पर आ जाएँ जिससे की आपको टेस्ट से पहले नियम जानने में सुविधा हो .

किसी तकनीकी समस्या - जैसे बिजली या इंटरनेट में दिक्कत के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे.

लिंक 5.30 पर ही active होगा 

9 comments:

बारिश में अधिक कौन भीगेगा

  क्या आप जानते हैं – अली नेसिन को टर्की में गणित ग्राम की स्थापना और गणित के प्रचार -प्रसार के लिए 2018 में लीलावती पुरस्कार प्रदान किया ...